उप्र: मेरठ में कांवड़ सेवा शिविर में पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप, जांच जारी

उप्र: मेरठ में कांवड़ सेवा शिविर में पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप, जांच जारी

उप्र: मेरठ में कांवड़ सेवा शिविर में पुलिसकर्मियों पर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप, जांच जारी
Modified Date: July 20, 2025 / 02:49 pm IST
Published Date: July 20, 2025 2:49 pm IST

मेरठ, 20 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गंगनहर पुल पर कांवड़ सेवा शिविर में पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ कथित तौर पर बदसलूकी के मामले की जांच जारी है हालांकि इसका कोई सबूत हाथ नहीं लगा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने इस मामले को लेकर चौकी पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।

एक अधिकारी ने दावा किया कि ऐसा कुछ सामने नहीं आया, जिससे कुछ आपत्तिजनक लगे लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

 ⁠

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, शनिवार देर शाम सेवा शिविर में पहुंचीं महिलाओं के साथ एक सिपाही और पीएसी के दो जवानों ने कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया।

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इन तीनों पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया और मोबाइल से वीडियो भी बनाई तथा विरोध करने पर उनके साथ कथित रूप से गाली-गलौज भी की।

सेवा शिविर में मौजूद स्वयंसेवकों ने तत्काल तीनों पुलिसकर्मियों को पकड़कर निकटवर्ती पुलिस चौकी को सौंप दिया।

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आरोप कि चौकी प्रभारी ने बिना विधिक कार्रवाई के तीनों को वहां से जाने दिया, जिससे गुस्साएं लोगों ने चौकी परिसर में धरना दिया और दोषियों के निलंबन की मांग की।

पुलिस के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

इस बीच, मेरठ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई गई, जिसमें कोई स्पष्ट आपत्तिजनक चीज सामने नहीं आई बावजूद इसके, मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में