Meerut News: शव की चिता से निकाले अधजले अंग, फिर तांत्रिक करने लगा ये भयानक कांड, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Meerut News: शव की चिता से निकाले अधजले अंग, फिर तांत्रिक करने लगा ये भयानक कांड, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 02:48 PM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 02:52 PM IST

Meerut News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जलती चिता से शव के अंग निकला तांत्रिक,
  • तंत्र क्रिया करते चेले को ग्रामीणों ने पकड़ा,
  • दो को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार,

मेरठ: Meerut News:  जिले के किठौर क्षेत्र के अजराड़ा गांव में शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के श्मशान घाट पर एक जलती चिता से शव के अधजले अंग निकालकर तांत्रिक क्रिया करते दो लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इस घिनौनी घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

अजराड़ा निवासी गजेंद्र पुत्र बीरपाल की हत्या हाल ही में दिल्ली में कर दी गई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया जहां देर रात श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि देने के बाद परिवार और ग्रामीण श्मशान से लौट गए। कुछ देर बाद जंगल की ओर गए कुछ ग्रामीणों ने देखा कि तीन संदिग्ध लोग चिता से शव के अधजले अंग निकाल रहे हैं और उसी आग पर एक बर्तन में चावल पकाने की तैयारी कर रहे हैं। यह देखकर उन्होंने तुरंत गांव में सूचना दी। ग्रामीणों के पहुंचते ही दो आरोपियों को पकड़ लिया गया जबकि एक मौके से फरार हो गया।

Meerut News:  पकड़े गए आरोपी बलजीत पुत्र हरिकिशन जो स्वयं को तांत्रिक बताता है, इमरान, बलजीत का चेला वहीं तीसरा आरोपी शौकीन मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बलजीत व इमरान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शनिवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें

क्या "श्मशान घाट तांत्रिक क्रिया" पर पुलिस ने कार्रवाई की है?

हाँ, पुलिस ने घटना स्थल से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

अजराड़ा गांव में हुई "श्मशान घाट तांत्रिक क्रिया" की असली वजह क्या थी?

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तांत्रिक बलजीत चिता से शव के अंग निकालकर तांत्रिक अनुष्ठान कर रहा था, जिसमें उसका चेला और एक अन्य व्यक्ति शामिल थे।

क्या "मेरठ श्मशान घटना" में मृतक की पहचान हुई है?

हाँ, शव गजेंद्र पुत्र बीरपाल का था, जिसकी कुछ दिन पहले दिल्ली में हत्या हुई थी और शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया था।