Shadab Jakati viral video: ’10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी’ वाले फेम बुरा फंस गए, बच्चियों और औरतों के साथ बनाया था विवादित कंटेंट, जमानत के बाद नए वीडियो में की हदें पार…
उत्तरप्रदेश के मेरठ के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती विवादों के केंद्र में आ गए हैं।
Shadab Jakati viral video/ image source: IBC24
- शादाब जकाती नाबालिग विवाद में गिरफ्तार।
- वीडियो में अशोभनीय कंटेंट और आपत्तिजनक टिप्पणी।
- बीजेपी नेता राहुल ठाकुर ने शिकायत दर्ज की।
Shadab Jakati viral video: मेरठ: उत्तरप्रदेश के मेरठ के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती विवादों के केंद्र में आ गए हैं। रातों-रात लोकप्रिय हुए “10 रुपये का बिस्कुट” डायलॉग वाले वीडियो से फेम पाने वाले जकाती को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया। उन पर नाबालिग बच्ची और महिलाओं पर अशोभनीय कंटेंट बनाने का आरोप लगाया गया है। मामला तब उजागर हुआ जब बीजेपी नेता राहुल ठाकुर ने इस वीडियो को अश्लील और समाज के लिए हानिकारक बताया और इसकी शिकायत पुलिस, महिला आयोग और बाल आयोग को भेजी।
शादाब जकाती का बयान आया सामने
वहीं गिरफ्तारी के बाद शादाब जकाती का बयान सामने आया है। सुनिए उन्होंने गिरफ्तारी में हंसते हुए क्या कहा।
#मेरठ– रील बनाने को लेकर घिरे शादाब जकाती, अपनी बेटी के साथ शादाब जगती ने बनाई थी रील, रील में हुआ था डबल मीनिंग शब्दों का प्रयोग, इंचौली पुलिस ने गिरफ्तार कर शादाब जकाती को कोर्ट में किया पेश, घंटो चली बहस के बाद शादाब जकाती को मिली जमानत, माफीनामा और एफिडेविट देने पर शादाब… pic.twitter.com/sDq61d3rii
— Raju Sharma journalist (@RajuSharmajour1) November 27, 2025
बच्ची पर को लेकर बनाए अशोभनीय कंटेंट
Shadab Jakati viral video: वीडियो करीब 1 मिनट 8 सेकेंड का है। इसमें शादाब जकाती एक परचून की दुकान पर बैठे दिखाई देते हैं, जहां एक नाबालिग बच्ची सामान लेने आती है। बच्ची के जाने के बाद जकाती उसकी मां की सुंदरता पर अनुचित टिप्पणी करते हैं और बाद में उसके घर जाकर महिला से बच्ची द्वारा दिए गए सामान के पैसों के बदले अशोभनीय कंटेंट क्रिएट करते हैं। वीडियो में बच्ची और दो महिलाएं मौजूद थीं, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
राजनीतिक नेता की कड़ी आपत्ति
बीजेपी नेता राहुल ठाकुर ने वीडियो को अशोभनीय, नाबालिग के प्रति अपमानजनक और समाज में अश्लीलता फैलाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें किसी भी समाज की बच्ची के लिए अस्वीकार्य हैं और इसे कंटेंट नहीं, बल्कि अपराध माना जाना चाहिए। ठाकुर ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह कोर्ट तक लड़ाई ले जाएंगे। वायरल हुई शिकायत से पहले ठाकुर और जकाती के बीच हुई फोन बातचीत भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रही, जिसमें ठाकुर की नाराजगी स्पष्ट दिखाई दी।
जकाती का बचाव
गिरफ्तारी के बाद शादाब जकाती ने सफाई दी कि वीडियो उन्होंने अपनी बेटी के साथ बनाया था और इसमें किसी भी तरह की बुराई नहीं थी। उन्होंने कहा कि वीडियो को उन्होंने बहुत सोच-समझकर सोशल मीडिया पर डाला था और बाद में उसे डिलीट भी कर दिया। जकाती ने अपने फैंस और जनता से माफी मांगते हुए कहा कि अगर किसी बहन-बेटी को वीडियो से कोई आपत्ति हुई हो, तो इसके लिए वे खेद प्रकट करते हैं।
सोशल मीडिया पर गुस्सा और प्रतिक्रिया
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तेजी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हजारों यूजर्स ने जकाती की गिरफ्तारी की मांग की, जबकि कुछ ने जांच पूरी होने से पहले निष्कर्ष न निकालने की सलाह दी। एसपी देहात अभिजीत कुमार के अनुसार, जकाती के खिलाफ आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
फेम से बदनाम तक तेज बदलाव
Shadab Jakati viral video: शादाब जकाती ने हास्य और कॉमेडी कंटेंट से सोशल मीडिया पर बड़ी लोकप्रियता हासिल की थी। उनका वीडियो “10 रुपये का बिस्कुट कितने का है जी” 55 मिलियन से अधिक व्यूज़ हासिल कर चुका था। इसके अलावा, सिंगर बादशाह और क्रिकेटर रिंकू सिंह भी उनके साथ रील में नजर आए थे। ऐसे में फेमस होने के कुछ ही समय बाद विवादों में फंसने की यह कहानी सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से बदलाव को दर्शाती है।
यह मामला न केवल मेरठ बल्कि पूरे देश में सोशल मीडिया कंटेंट और नाबालिग सुरक्षा के मुद्दों पर गंभीर चर्चा का विषय बन गया है। जांच अभी जारी है और आगे की कार्रवाई कोर्ट और पुलिस जांच के आधार पर तय की जाएगी।
इन्हें भई पढ़ें :-

Facebook



