UP Crime. Image- IBC24 Archive
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त 55 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुधीर जायसवाल ने शनिवार को बताया,‘‘बुधवार रात आरोपी–सोनू उर्फ गप्पा, मोहम्मद रजा उर्फ बबलू और शफीक खान उर्फ गोलू कथित तौर पर महिला को खींचकर एक सुनसान जगह पर ले गये और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।’’
मदद के लिए पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर आस-पास की महिलाएं मौके पर पहुंचीं, जिससे आरोपी भाग गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सोनू और रजा को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि इस बीच, भागने की तैयारी कर रहे शफीक को शुक्रवार रात को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
जायसवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान शफीक के पैर में गोली लगी। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।