मऊ में उधार के विवाद में व्यापारी पर चाकू से हमला
मऊ में उधार के विवाद में व्यापारी पर चाकू से हमला
मऊ (उप्र), सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में उधार के विवाद में 32 साल के नमकीन खाद्य सामग्री कारोबारी को चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, चाकू करीब तीन घंटे तक उसके पेट में फंसा रहा। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे घोसी पुलिस थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव में हुई, जब उदयभान नाम के कारोबारी व्यापारी और एक ग्राहक के बीच उधार के पैसे चुकाने को लेकर बहस हो गई।
पुलिस ने बताया कि विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर उदयभान पर चाकू से हमला किया, उसके कंधे और पेट पर वार किया, और उसे आग लगाने की भी कोशिश की।
हमले के दौरान चाकू व्यापारी के पेट में फंस गया। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल व्यापारी को एम्बुलेंस से पहले एक रवास्थ्य केंद्र और बाद में मऊ के जिला अस्पताल ले जाया गया।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मुश्किल ऑपरेशन के बाद चाकू निकाला।
पुलिस ने बताया कि गंभीर हालत को देखते हुए उदयभान को आधी रात के आसपास बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया गया।
घोसी थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना पैसे के विवाद के कारण हुई।
उन्होंने कहा, ‘आरोपी पीड़ित को चाकू गोद कर भाग गया। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।’
पुलिस ने बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए आस-पास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यापारी और लेनदारों के बीच बकाया पैसे को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं।
भाषा सं जफर मनीषा रंजन
रंजन

Facebook


