हादसे में खदान पर काम कर रहे कर्मियों की मृत्यु
हादसे में खदान पर काम कर रहे कर्मियों की मृत्यु
मिर्जापुर, 27 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अहरौरा क्षेत्र में कंचनपुर खनन क्षेत्र में पोकलैंड मशीन से हुए हादसे में खदान पर काम कर रहे एक कर्मी की मृत्यु हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने एक वीडियो बयान में बताया कि बृहस्पतिवार को अहरौरा थाना क्षेत्र में खनन स्थल की घटना में एक कर्मी की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 32 वर्षीय जयहिन्द यादव के रूप में हुई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
बर्मा ने बताया कि पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही की है।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन

Facebook



