आगरा में तालाब में गिरने से मासूम बच्ची की मौत
आगरा में तालाब में गिरने से मासूम बच्ची की मौत
आगरा, दो जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के निबोहरा थाना क्षेत्र में रविवार को ढाई साल की मासूम बच्ची, घर के पास बने तालाब में गिर गयी जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तालाब से मासूम बच्ची का शव निकाला गया और उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बच्ची की पहचान प्रज्ञा के तौर पर की गयी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि बच्ची घर के पास बने तालाब के निकट आयी और फिसल कर तालब में गिर गयी, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि इस बीच, आगरा के बसई अरेला थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है ।
भाषा सं रंजन
रंजन

Facebook



