शाहजहांपुर में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म

शाहजहांपुर में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म

शाहजहांपुर में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म
Modified Date: March 29, 2024 / 11:00 am IST
Published Date: March 29, 2024 11:00 am IST

शाहजहांपुर (उप्र), 29 मार्च (भाषा) शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके गांव के एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज अवस्थी ने बताया कि बुधवार को 16 वर्षीय किशोरी किसी काम से बाहर गई थी। तभी उसके गांव का संतोष वहां पहुंचा और उसे खींच कर पास के खेत में ले जाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर बृहस्पतिवार शाम संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह भी आरोप लगाया गया है कि जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।

 ⁠

एएसपी ने कहा कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है तथा घटना के बाद से फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं आनन्द

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में