मुजफ्फरनगर के कैफे में नाबालिग से बलात्कार, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के कैफे में नाबालिग से बलात्कार, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के कैफे में नाबालिग से बलात्कार, तीन गिरफ्तार
Modified Date: January 27, 2025 / 08:13 pm IST
Published Date: January 27, 2025 8:13 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर के न्यू मंडी थाने के विश्वकर्मा चौक स्थित एक कैफे में 15 वर्षीय 10वीं की छात्रा से दो युवकों द्वारा कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने सोमवार को यहां बताया कि पुलिस ने विशाल, उसके दोस्त अंकित और कैफे मालिक अक्षय शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि बलात्कार की शिकार नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी वयस्क है।

 ⁠

नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, लड़की को कॉफी पिलाने के बहाने एक स्थानीय कैफे में ले जाया गया था, जहां उसके साथ विशाल और अंकित नामक दो युवकों ने बलात्कार किया।

पुलिस ने कहा कि कैफे मालिक को उसके कैफे में अवैध गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया गया है।

भाषा सं जफर संतोष

संतोष


लेखक के बारे में