DHARMANTARAN/ image source: IBC24
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी फरीद को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ खड़ंजा फाल के पास हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी फरीद इस इलाके में छिपा हुआ है। मुख्य आरोपी फरीद अहमद और अन्य आरोपियों पर जिम में हिंदू लड़कियों को धर्मांतरण के लिए मजबूर करने और ब्लैकमेल करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने गिरफ्तार होने से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।
Mirzapur Dharmantaran News के मामले में पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फरीद के बाएं पैर में गोली लगाई और उसे मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। इस दौरान घटनास्थल से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा और एक खोखा कारतूस 315 बोर, साथ ही एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई का हिस्सा थी, जो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी।
इस मामले में पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कुल मिलाकर इस मामले में अब तक दो जिम मालिक और दो जिम ट्रेनर मुख्य आरोपी के रूप में सामने आए हैं। पुलिस ने नगर क्षेत्र में संचालित पांच जिमों को सील कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि इन जिमों में आरोपी विभिन्न तरह की कथित अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त थे, जिनमें धर्मांतरण के प्रयास और ब्लैकमेलिंग शामिल हैं।
मिर्जापुर के पुलिस अधिकारी ने कहा कि देहात कोतवाली में धर्मांतरण को लेकर कुल दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। पुलिस इन मामलों में पूरी तत्परता के साथ जांच कर रही है और सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए काम कर रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी फरीद की गिरफ्तारी से पूरे मामले की जांच में तेजी आएगी और अन्य आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। फिलहाल मुठभेड़ के दौरान बरामद हथियार और मोबाइल की जांच जारी है। पुलिस की टीम पूरे इलाके में सतर्कता बनाए हुए है और आरोपी फरीद से पूछताछ के बाद मामले की गहराई से जांच जारी रहेगी।