Mirzapur Train Accident: प्लेटफॉर्म की बजाय दूसरी साइड उतरे श्रद्धालु, चपेट में आने से हुई लोगों की मौत

Mirzapur train accident: हादसा चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पर उतरने की बजाय पटरी की साइड उतर गए। इसी दौरान सामने आ रही कालका एक्सप्रेस गुजरी, जिसके चपेट में लोग आ गए।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 01:52 PM IST
HIGHLIGHTS
  • कालका-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आए श्रद्धालु
  • दुर्घटना में अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत
  • चोपन एक्सप्रेस से उतरे थे कुछ यात्री

रिपोर्ट— ब्रिजेंद्र दुबे

मिर्जापुर : Mirzapur Train Accident, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ी दुर्घटना हो गया है। यहां कालका-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आकर कटने से करीब 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसा चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पर उतरने की बजाय पटरी की साइड उतर गए। इसी दौरान सामने आ रही कालका एक्सप्रेस गुजरी, जिसके चपेट में लोग आ गए।

हादसा इतना वीभत्स था कि लोगों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। शवों के चीथड़े उड़ गए। रेलवे ट्रैक पर भी खून बिखर गया है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोग स्नान करने के लिए गंगा घाट जा रहे थे। भीड़ होने की वजह से कुछ श्रद्धालु प्लेटफॉर्म की बजाय दूसरी साइड उतर गए, जिससे वे ट्रेन की चपेट में आ गए।

Mirzapur Train Accident: कैसे हुआ हुआ हादसा?

रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि चोपन एक्सप्रेस से उतरे कुछ यात्री प्लेटफॉर्म की बजाय दूसरी तरफ उतर गए। इस दौरान वे नेताजी एक्सप्रेस (कालका-हावड़ा एक्स्प्रेस) की चपेट में आ गए। रेलवे ने एक बयान जारी कर बताया, ‘ट्रेन नंबर 13309 (चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस) चुनार स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर पहुंची। कुछ यात्री गलत साइड से उतर गए और फुट ओवर ब्रिज होने के बावजूद मेन लाइन पर आ गए। ‘बयान में आगे बताया गया है कि ‘इसी दौरान ट्रेन नंबर 12311 (नेताजी एक्सप्रेस) मेन लाइन से गुजर रही थी। इसकी चपेट में आने से 3-4 यात्रियों की मौत हो गई।’

बढ़ सकती है मौतों की संख्या

रेलवे ने बताया है कि इस दुर्घटना में 3-4 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि 8 से 9 लोग मारे गए हैं। NCR प्रयागराज डिविजन के PRO अमित सिंह ने PTI से कहा कि कुछ यात्री प्लेटफॉर्म 4 पर चोपन एक्सप्रेस से उतर रहे थे और सामने से आ रही नेताजी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा, ‘घटना में 3-4 यात्रियों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।’

Mirzapur Train Accident: एक यात्री सोनभद्र बाकी पांच यात्री मिर्जापुर के

मिर्जापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवाल ने बताया कि, पूर्णिमा का स्नान करने के बाद ट्रेन से मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर यात्री उतरते समय स्टेशन की तरफ ना उतरकर रेलवे ट्रैक पर उतर गए। इस समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने 6 यात्रियों को रौंद दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक यात्री सोनभद्र बाकी पांच यात्री मिर्जापुर के हैं।

अनाउंसमेंट में गड़बड़ी और रेलवे प्रशासन की लापरवाही की जांच की जा रही है,जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है। सीएम योगी ने जनपद मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की।

इन्हे भी पढ़ें: