Mirzapur Train Accident Update/Image Source: IBC24
मिर्जापुर: Mirzapur Train Accident Update: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। हावड़ा से कालका जा रही कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद चुनार रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मरने वालों की पहचान सामने आई है जिसमे सविता (28 वर्ष) निवासी कमरिया थाना क्षेत्र मिर्जापुर, साधना (16 वर्ष) पुत्री विजय शंकर बिंद, निवासी मिर्जापुर, शिव कुमारी (12 वर्ष) पुत्री विजय शंकर बिंद निवासी मिर्जापुर, अप्पू देवी (20 वर्ष) पुत्री श्याम प्रसाद निवासी मिर्जापुर, सुशीला देवी (60 वर्ष) निवासी महुआरी थाना क्षेत्र मिर्जापुर, कलावती देवी (50 वर्ष) निवासी बसवा थाना क्षेत्र सोनभद्र के रूप में पहचान हुई है।
मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ा हादसा
ट्रेन से कटकर आधा दर्जन लोगों की मौत, कालका हावड़ा ट्रेन की चपेट आने से हुआ हादसा
गलत दिशा में उतरने से ट्रेन की चपेट में आए, घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद। pic.twitter.com/ENalzs5U0b
— Ashish Paswan (@ashishpaswan0) November 5, 2025
Mirzapur Train Accident Update: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजने के आदेश दिए हैं। साथ ही घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश भी जारी किए हैं।
Aleast six killed at Chunar Railway Station in Mirzapur on Wednesday morning, when several pilgrims were run over by the Kalka Express while crossing the railway tracks. The victims were on their way to Varanasi to take part in Kartik Purnima festivities. pic.twitter.com/df6PZSCmw5
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) November 5, 2025