Mirzapur Train Accident Update: मिर्जापुर में रेल हादसे में मृतकों की पहचान आई सामने, ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ने ली 6 जिंदगियां, सीएम ने जताया गहरा दुःख

Mirzapur Train Accident Update: मिर्जापुर में रेल हादसे में मृतकों की पहचान आई सामने, ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ने ली 6 जिंदगियां, सीएम ने जताया गहरा दुःख

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 01:31 PM IST

Mirzapur Train Accident Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मिर्जापुर में बड़ा रेल हादसा
  • एक्सप्रेस की चपेट में आए 6 श्रद्धालु
  • मृतकों की पहचान हुई

मिर्जापुर: Mirzapur Train Accident Update: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। हावड़ा से कालका जा रही कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद चुनार रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान (Mirzapur Train Accident Today)

मरने वालों की पहचान सामने आई है जिसमे सविता (28 वर्ष) निवासी कमरिया थाना क्षेत्र मिर्जापुर, साधना (16 वर्ष) पुत्री विजय शंकर बिंद, निवासी मिर्जापुर, शिव कुमारी (12 वर्ष) पुत्री विजय शंकर बिंद निवासी मिर्जापुर, अप्पू देवी (20 वर्ष) पुत्री श्याम प्रसाद निवासी मिर्जापुर, सुशीला देवी (60 वर्ष) निवासी महुआरी थाना क्षेत्र मिर्जापुर, कलावती देवी (50 वर्ष) निवासी बसवा थाना क्षेत्र सोनभद्र के रूप में पहचान हुई है।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक (Train Accident in UP Today)

Mirzapur Train Accident Update: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजने के आदेश दिए हैं। साथ ही घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश भी जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें:-

"मिर्जापुर रेल हादसा" में कितने लोग मरे और उनकी पहचान क्या है?

उत्तर: हादसे में 6 श्रद्धालु मारे गए। मृतकों की पहचान सविता, साधना, शिव कुमारी, अप्पू देवी, सुशीला देवी और कलावती देवी के रूप में हुई है।

"मिर्जापुर रेल हादसा" पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कदम उठाए?

उत्तर: CM योगी ने राहत और बचाव कार्य तेज करने, घायलों को इलाज उपलब्ध कराने और प्रभावित परिवारों को सहायता देने के निर्देश दिए।

"मिर्जापुर रेल हादसा" कहाँ और कैसे हुआ?

उत्तर: हादसा सुबह 5:30 बजे चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ, जब श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पार कर रहे थे और तेज रफ्तार कालका एक्सप्रेस उनकी चपेट में आ गई।