शाहजहांपुर (उप्र), चार मई (भाषा) शाहजहांपुर जिले में पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से जख्मी हुआ है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मोहल्ले में 28 अप्रैल को मामूली कहासुनी के बाद आरोपी शेरू ने अपने साथियों के साथ अखिलेश, कमलेश तथा जितेंद्र पर गोलियां चलाई थीं। गोली लगने से घायल कमलेश (40) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। उसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को तैनात किया गया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन-चार मई की दरमियानी रात करीब एक बजे सूचना मिलने पर पुलिस ने बरेली मोड़ के पास जंगल के इलाके में शेरू (30) की घेराबंदी की थी। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था मगर इसमें ऐसा करने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाई जिसमें बरेली मोड़ चौकी पर तैनात सिपाही दीपेंद्र चौधरी गोली लगने से घायल हो गया।
द्विवेदी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी शेरू के दोनों पैरों में गोली लगी। इसके बाद आरोपी तथा घायल पुलिसकर्मी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
भाषा सं. सलीम नोमान प्रशांत
प्रशांत