Nand Kishor Gurjar Video: मुख्य सचिव और कमिश्नर को BJP विधायक की धमकी.. बोले, ‘अगर माँ का दूध पिया हो तो..’ आप भी सुनें..

विधायक ने अपने बयान में कहा, "मैं पहले ही बता चुका था। यूपी पुलिस को चुनौती देना चाहता हूं कि अगर मुख्य सचिव में हिम्मत है और उसकी मां ने दूध पिलाया है, तो इस कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर ले। तेरी गोलियां होंगी, हमारे सीने होंगे।"

Nand Kishor Gurjar Video: मुख्य सचिव और कमिश्नर को BJP विधायक की धमकी.. बोले, ‘अगर माँ का दूध पिया हो तो..’ आप भी सुनें..

MLA Nand Kishor Gurjar Video || Image- Sachin Gupta Twitter

Modified Date: March 20, 2025 / 10:02 pm IST
Published Date: March 20, 2025 10:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भागवत कथा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को सीधी चुनौती दी।
  • सोशल मीडिया पर विधायक के बयान का वीडियो तेजी से वायरल, राजनीतिक हलकों में भारी हलचल।
  • जनप्रतिनिधि के भड़काऊ बयान पर विपक्ष ने भाजपा को घेरा, कार्रवाई की मांग तेज।

MLA Nand Kishor Gurjar Video: गाजियाबाद: अपने आक्रामक रवैये और विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उनका एक उत्तेजक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर को सीधी धमकी देते नजर आ रहे हैं। उनके इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

Read More: Chhattisgarh Naxalites Encounter: नक्सलियों के एनकाउंटर पर बोले सांसद बृजमोहन, ”ये देश और राज्य के विकास में सबसे बड़े बाधक”

लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार वह गाजियाबाद में आयोजित एक भागवत कथा के दौरान पुलिस प्रशासन और शासन के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने अपने भाषण में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर को चुनौती दी और भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया।

 ⁠

Read Also: Naxlite Encounter in Chhattisgarh: 31 मार्च से पहले नक्सलमुक्त होगा देश, एनकाउंटर में 22 नक्सलियों के ढेर के बाद अमित शाह ने बताई खात्मे की डेडलाइन

MLA Nand Kishor Gurjar Video: विधायक ने अपने बयान में कहा, “मैं पहले ही बता चुका था। यूपी पुलिस को चुनौती देना चाहता हूं कि अगर मुख्य सचिव में हिम्मत है और उसकी मां ने दूध पिलाया है, तो इस कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर ले। तेरी गोलियां होंगी, हमारे सीने होंगे।” उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown