MNREGA Bachao Andolan: मनरेगा बचाने सड़क पर उतरा NSUI, पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सड़क पर घसीटा, लाठीचार्ज में कई छात्रा नेता घायल

मनरेगा बचाने सड़क पर उतरा NSUI, पुलिस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सड़क पर घसीटा, MNREGA Bachao Andolan NSUI national president Varun Chaudhary

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 09:53 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 12:05 AM IST

MNREGA Bachao Andolan. Image Source- IBC24

वाराणसी। MNREGA Bachao Andolan: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मनरेगा बचाओ आंदोलन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़पें हो गईं। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के नेतृत्व में चलाए गए मार्च के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया और NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में लगभग 100 छात्र और कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

NSUI के अनुसार यह मार्च पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से लंका गेट से प्रधानमंत्री कार्यालय तक प्रस्तावित था। बावजूद इसके, पुलिस ने NSUI के छात्रों और कार्यकर्ताओं के साथ बर्बरता बरती। संगठन का आरोप है कि पिछले दिन से ही वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छात्रावासों और छात्र आवासों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी। कई छात्रों को घर में नजरबंद किया गया, जबकि कई को जबरन थानों में ले जाया गया। NSUI का कहना है कि इससे प्रदेश में भय और दमन का माहौल बनाया गया।

वरुण चौधरी ने कही ये बड़ी बात

MNREGA Bachao Andolan: NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा, “मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं है। यह बहुजन समाज के लिए जीवनरेखा और अस्तित्व का सवाल है। प्रधानमंत्री की अपनी लोकसभा सीट वाराणसी में हमारे शांतिपूर्ण विरोध का जवाब लाठीचार्ज और दमन के रूप में दिया गया।” उन्होंने स्पष्ट किया कि दमन और गिरफ्तारी आदिवासी, दलित और बहुजन समाज की आवाज को दबा नहीं सकती और उन्होंने प्रतिरोध जारी रखने का संकल्प दोहराया। NSUI ने इस पुलिस कार्रवाई को असंवैधानिक बताया और इसे कड़े शब्दों में निंदा की। संगठन ने कहा कि वह मनरेगा की रक्षा और रोजगार के संवैधानिक अधिकार के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन को और तेज करेगा।

इन्हें भी पढ़ें :-