हिप्र में निर्माण मजदूरों के कल्याण का पैसा अपात्रों को वितरित किया गया : नरदेव सिंह कंवर

हिप्र में निर्माण मजदूरों के कल्याण का पैसा अपात्रों को वितरित किया गया : नरदेव सिंह कंवर

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 10:19 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 10:19 PM IST

हमीरपुर, 11 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के एक सदस्य ने सोमवार को आरोप लगाया कि श्रमिक लाभ के करोड़ों रुपये उन लोगों को दे दिए गए जो इसकी अर्हता नहीं रखते थे।

भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले के महीनों में बोर्ड द्वारा लगभग 70,000 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया था।

कंवर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2022 के बीच इन श्रमिकों को लाभ के रूप में 171.61 करोड़ रुपये वितरित किए गए।

उन्होंने कहा कि कार्यभार संभालते ही उन्होंने ‘हिम परिवार पोर्टल’ के माध्यम से सभी श्रमिकों का सत्यापन करने का निर्णय लिया और पाया कि कई लोग अपात्र थे, जिनमें से कई अमीर थे।

कंवर ने बताया कि बोर्ड ने अकेले हमीरपुर जिले में ऐसे 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि अगर ये लोग दोषी पाए गए, तो उन्हें दस साल तक कारावास की सजा हो सकती है।

कंवर के मुताबिक जेल जाने के डर से दो लोगों ने दो लाख रुपये लौटा दिए।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत