हमीरपुर (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) हमीरपुर जिले के राठ इलाके में बुधवार को एक तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल के आ जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह रामदीन (60) अपनी पत्नी रामरती (50) और बहू के साथ मोटरसाइकिल से ज़माऊदी डांडा जा रहे थे, तभी मौरंग खदान से आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में रामरती की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि राम दीन और उसकी बहू घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ।
जरिया के थाना प्रभारी दिनेश पांडे ने बताया कि घायलों को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार रामरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है ।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार