Moosewala murder case: bullion trader received death threats

‘ हेलो मैं गोल्डी बरार..10 लाख नहीं दिया तो मूसेवाला जैसा हाल होगा…’ सर्राफा व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी

Moosewala murder case: bullion trader received death threats : ' हेलो मैं गोल्डी बरार..10 लाख नहीं दिया तो मूसेवाला जैसा हाल होगा...' सर्राफा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : June 8, 2022/8:22 am IST

Musewala Murder Case : लखनऊ । पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आए दिन धमकी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। जहां एक सर्राफा व्यापारी से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

दरअसल, लखनऊ के कानपुर रोड पर स्थित अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार से एक गोल्डी बराड़ नामक गैंगस्टर ने 10 लाख रुपए की मांग की है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि यदि वह 10 पेटी नहीं देगा तो पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह उसे भी मार दिया जाएगा। धमकी भरा कॉल आने के बाद से व्यापारी दहशत में है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित ने बताया कि सुबह उनको व्हाट्सएप के जरिए एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह गोल्डी बराड़ नाम का गैंगस्टर बोल रहा है। जिस पर व्यापारी जितेंद्र ने पूछा, ‘कौन गोल्डी बरार?’ तो कॉलर ने कहा, ‘गूगल करके नाम पता कर लो कि मैं कौन हूं।’

Read More : पैगंबर मोहम्मद पर विवादित पोस्ट, बीजेपी नेता गिरफ्तार

मूसेवाला की तरह की जाएगी सेवा

व्हाट्सएप पर आई +17172515269 की कॉल पर रंगदारी मांगने वाले शख्स ने सर्राफा व्यापारी जितेंद्र से 10 लाख रुपए की मांग की। व्यापारी ने कहा कि वह परेशान है और उसके पास 10 लाख रुपए नहीं हैं। बदले में गैंगस्टर चाहे तो आकर जमीन लिखवा ले। लेकिन खुद को गैंगस्टर बताने वाले शख्स ने कहा, उसे 10 पेटी ही चाहिए, ‘अगर वह रुपए नहीं देगा, तो जिस तरह सिद्दू मूसेवाला की सेवा की गई है, उसी तरह उसकी भी सेवा कर दी जाएगी।’

Read More : शनि की वक्री चाल.. इन राशि के जातकों की आज से खुलने वाली है किस्मत, इस उपाए से होगी धन वर्षा

पैसा नहीं दिया तो सूरज नहीं देख पाओगे

मिली जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले शख्स ने यह भी कहा, उसे पता है कि तुम्हारी दुकान कहां है, साथ ही साथ वह दुकान में कब और किस रास्ते से आता और जाता है, उसकी भी जानकारी है। व्यापारी से रंगदारी मांगते हुए शख्स ने कहा, अगर वह आज की डेट में पैसा नहीं देगा तो कल का सूरज नहीं देखेगा। इस मामले ने सर्राफा व्यापारी जितेंद्र ने लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में मामले से तहरीर दी है। सरोजनी नगर एसएचओ ने बताया कि व्यापारी जितेंद्र की तहरीर पर रंगदारी और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साथ ही साथ साइबरसेल से मदद की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर फोन करने वाला का क्या लोकेशन है? पुलिस ने बताया कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए ली थी। गोल्डी का नाता तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी है। पुलिस की स्पेशल सेल इन दिनों लॉरेंस से भी पूछताछ कर रही है।

Read More : आज 19,847 मेधावियों की मिलेगा लैपटॉप, शिक्षा संवाद एवं लैपटॉप वितरण में शामिल होंगे CM जयराम