एसटी हसन पर औवेसी का तंज, ‘आपका नेता केवल आपका वोट चाहता है…आप दरी बिछाना जारी रखें’

Owaisi's taunt on ST Hasan: औवैसी ने कहा कि आपका नेता केवल आपका वोट चाहता है और आपको केवल "दरी बिछाना, भैया पे जवानी कुर्बान" जारी रखना चाहिए।

  •  
  • Publish Date - March 28, 2024 / 05:23 PM IST,
    Updated On - March 28, 2024 / 05:23 PM IST

Owaisi’s taunt on ST Hasan: मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में सपा की टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। जिसे लेकर अब असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन पर आड़े हाथो लिया है। ओवैसी ने एसटी हसन के वीडियो पर रिप्लाई देते हुए कहा है कि ”डॉक्टर साहब मैंने कहा था कि आपका नेता यादव अखिलेश आपको बी फॉर्म नहीं देंगे। वास्तव में आपने मुझ पर विश्वास नहीं किया। जब हमारी यह चर्चा हुई तो इम्तियाज जलील भी मौजूद थे।

read more:  Bollywood Actor Govinda joins NDA : शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हुए अभिनेता गोविंदा, यहां से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव 

औवैसी ने कहा कि आपका नेता केवल आपका वोट चाहता है और आपको केवल “दरी बिछाना, भैया पे जवानी कुर्बान” जारी रखना चाहिए। यह अल्पसंख्यकों के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को ख़त्म करने की कोशिश करने की एक अच्छी तरह से बनाई गई योजना है लेकिन इंशाअल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे।

दरअसल, औवैसी ने यह बात मुरादाबाद लोकसभा सीट के नामांकन पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन के एक वीडियो को लेकर कहा है। जिसमें एसटी हसन ने कहा, ‘जब पार्टी ने दूसरा उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है और पार्टी अध्यक्ष ने मुझे पत्र भी भेजा है तो यह स्पष्ट था कि मुझे सिंबल नहीं मिलेगा। मैं पार्टी के उम्मीदवार के लिए मुरादाबाद में प्रचार नहीं करूंगा, यह उन लोगों के लिए बहुत निराशाजनक होगा जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मेरे लिए प्रार्थना की। अखिलेश यादव ने मुझे पत्र जरूर भेजा है, लेकिन जब मैंने उनसे मिलने की कोशिश की तो एक ‘बाहरी’ विधायक पार्टी ने उनकी (अखिलेश यादव) टीम पर कब्जा कर लिया ताकि मैं उनसे न मिल सकूं।”

read more:  कांग्रेस नेता ने दी भूपेश बघेल को खुली चुनौती, भय और आतंक की राजनीति करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए 

बता दें कि मुरादाबाद से एसटी हसन ने नामांकन भर दिया था। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को मुरादाबाद से लोकसभा का टिकट देने का फैसला किया है। अब मुरादाबाद सीट से रुचि वीरा नामांकन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक आजम खान ने जेल से रुचि वीरा की पैरवी की थी। आजम खान यह चाहते थे कि रुचि वीरा को मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी टिकट दे। इसके बाद समाजवादी पार्टी के मुख्य अखिलेश यादव ने एसटी हसन का टिकट काट दिया।