‘राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का काम उसे करना चाहिए था जिसकी पत्नी हो’, ये क्या बोल गए सपा सांसद…
SP MP ST Hasan statement on Ram Temple: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सपा सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान सामने आया है।
st hasan controversial statement: शारिक सिद्दीकी/मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सपा सांसद एसटी हसन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन हो गया इसमें हम कुछ नहीं कह सकते, लेकिन अब हिंदू भाइयों को यह सोचना पड़ेगा क्या? इस समय शंकराचार्यों से ऊपर देश के अंदर कोई और आदमी हो सकता है क्या?, क्या हिंदू धर्म में शंकराचार्य से ऊपर कोई और है क्या? शंकराचार्य के द्वारा क्या कहा गया है यह सब ने सुना और आपने देखा है। अयोध्या में क्या हुआ, जो मेरे हिंदू भाइयों ने बताया है।
विधि विधान को लेकर हिसाब से यह जिक्र हुआ है। यह तमाम काम उसे परफेक्ट आदमी को करने चाहिए थे, जिसकी पत्नी भी हो, शंकराचार्य का लगातार कहना है कि देश हित में और देश के आने वाले वक्त में यह अच्छा नहीं है। वहीं राहुल गांधी को मंदिर में प्रवेश से रोके जाने के सवाल पर एसटी हसन ने बयान दिया कि हर किसी को इबादत करना वह उसका राइट है। इबादत करने से किसी को भी नहीं रोकना चाहिए। इन्हें आदत पड़ गई है।
st hasan controversial statement: मुझे नमाज पढ़ने से रोकते हैं और अब इनका मुंह खून से लाल हो गया है, तो अब इन्होंने अपने हिंदू भाइयों को भी रोकना शुरू कर दिया। क्या पूरे हिंदू मजहब का ठेका इन्हीं लोगों के पास है। बाकी पूरे हिंदुस्तान में कोई और हिंदू नहीं है। राहुल गांधी के परिवार के बारे में सबको मालूम है। इनका पूरा परिवार पंडित है, और राहुल गांधी के परिवार वालों ने देश के लिए कई कुर्बानियां दी हैं।

Facebook



