Crime News : जमीन से आ रही थी मासूम की रोने की आवाज, ग्रामीणों ने खोदकर देखा तो उड़े होश, जानें पूरा मामला

Mother buried the innocent child alive in the ground: एक मां ने अपने ही मासूम बेटे को जिंदा जमीन के अंदर दफना दिया।

Crime News : जमीन से आ रही थी मासूम की रोने की आवाज, ग्रामीणों ने खोदकर देखा तो उड़े होश, जानें पूरा मामला

Mother buried the innocent child alive in the ground

Modified Date: September 9, 2023 / 07:59 pm IST
Published Date: September 9, 2023 7:59 pm IST

Mother buried the innocent child alive in the ground : कानपुर। संतान के लिए कोई खास इंसान अगर होता है तो वह मां होती है लेकिन क्या हो अगर की मां अपनी ही संतान की जान की दुश्मन बन जाए तो..। दरअसल, यूपी के कानपुर से एक ऐसी ही बड़ी खबर सामने आई है जहां एक मां ने अपने ही मासूम बेटे को जिंदा जमीन के अंदर दफना दिया। इस खबर के बाद आसपास सनसनी फैल गई। इतना ही नहीं मासूम को दफनाने के बाद उसकी रोने की आवाजें आने लगी।

read more : CG Vidhan Sabha Chunav: टीएस सिंहदेव से एंटी रहने वाले इन विधायकों की कट सकती है टिकट.. आवेदन पर हो गया खेला !

Mother buried the innocent child alive in the ground : दरअसल कानपुर देहात में एक खेत के बीचों-बीच एक जीवित नवजात के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मासूम के मिलने के बाद लोगों की जुबान पर कई तरह के सवाल उठने लगे। आखिर कौन थी वह महिला, जिसने अपने कलेजे के टुकड़े को इस तरह खेतों में गाड़ दिया। रोने की आवाजें सुनकर गुजर रहे ग्रामीणों ने मासूम को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। ये मामला कानपुर देहात के थाना मूसानगर क्षेत्र के पुरंदर गांव का है।

 ⁠

 

बच्चे को किया अस्पताल में भर्ती

जिस महिला को खेत के गड्ढ़े में बच्चा मिला, उसने तुरंत पास के पूरे गांव में इसकी जानकारी फैला दी। जिसके बाद गांव वालों ने तुरंत एक एबुलेंस को बुलवाया और बच्चे को अस्पताल भिजवाया। कानपुर देहात के सीएमओ ए.के. सिंह ने कहा कि बच्चे के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। जरूरत पड़ने पर उसे हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ये पता लगाया जाएगा कि उस बच्चे को यहां किसने जिंदा गाड़ दिया था। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

 

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे आप ? इस लिंक पर क्लिक करके दें अपना जवाब

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years