Crime News: गुटखे के चक्कर में गई एक साथ तीन की जान, मां ने पहले तीन बच्चों को खिलाया जहर, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी

गुटखे के चक्कर में गई एक साथ तीन की जान, मां ने पहले तीन बच्चों को खिलाया जहर, Mother consumed poison along with her three children

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - August 23, 2025 / 09:49 PM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 12:07 AM IST

सतनाः मध्यप्रदेश के सतना जिले के सरहदी इलाके से सटे उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर का सेवन कर लिया। मां समेत 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे की इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि गुटखा के पैसों हुए विवाद के चलते महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया है। मामला मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटवा डुडैला गांव की है। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है।

Read More : Noida Crime News: शादी के 8 साल बाद महिला की हत्या, ससुरालवाले लगातार बना रहे थे दबाव, मांग पूरी नहीं होने पर जिंदा जलाया

मिली जानकारी के अनुसार मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटवा डुडैला गांव में बब्बू यादव की पत्नी ज्योति यादव गुटखा खाने की आदी थी। शनिवार को जब पति ने गुटखा खाने के लिए पैसे देने से इनकार किया तो विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोश में आकर पत्नी ने पहले अपने तीन मासूम बच्चों को जहर खिला दिया और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया। इस अजीबोगरीब और दर्दनाक घटना में मां समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा मौत से जंग लड़ रहा है। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार ज्योति अक्सर गुटखा खाने के लिए पति से पैसे मांगती थी। इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन तकरार होती रहती थी। शनिवार को पति ने साफ इनकार कर दिया।

Read More : Crime News: दिल दहला देने वाली वारदात.. मां ने अपने तीन बच्चों के साथ खाया जहर, जानिए क्यों उठाया ये खौफनाक कदम 

बात इतनी बढ़ गई कि ज्योति ने गुस्से में पहले अपने 1 साल की बुलबुल, 4 साल की चंद्रमा और 5 साल के दीपचंद को जहरीला पदार्थ खिला दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया। घटना के बाद परिवार के लोग घबराए हुए सभी को मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने पाया कि 1 साल की बुलबुल ने दम तोड़ दिया है। हालत गंभीर होने पर बाकी तीनों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन यहां पहुंचते ही मां ज्योति और 4 साल की चंद्रमा की भी मौत हो गई। अब तक इस घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 साल का दीपचंद अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच गुटखा खाने को लेकर हुए विवाद ने ही इस घटना को जन्म दिया। मामूली गुटखे के पैसों से इनकार पर तीन मासूमों और एक मां की जिंदगी चली जाएगी, यह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। मारकुंडी थाना पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है।