उन्नाव में सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत

उन्नाव में सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत

उन्नाव में सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत
Modified Date: May 13, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: May 13, 2025 9:48 pm IST

उन्नाव (उप्र), 13 मई (भाषा) उन्नाव जिले में मंगलवार को एक वाहन (ट्रक) की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला, उसकी बेटी और देवर की मौके पर ही मौत हो गई।

हसनगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अजगैन-मोहान मार्ग पर फरहदपुर गांव के पास तेज गति से गुजर रहे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार गौरव (24), उसकी भाभी रंगीता (30) और भतीजी आकृति (ढाई साल) की मौके पर ही मौत हो गई। वे अजगैन थाना क्षेत्र के कोहरापुर निवासी थे।

 ⁠

सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में