गाजियाबाद में मां-बेटी की हत्या

गाजियाबाद में मां-बेटी की हत्या

गाजियाबाद में मां-बेटी की हत्या
Modified Date: November 18, 2024 / 08:33 pm IST
Published Date: November 18, 2024 8:33 pm IST

गाजियाबाद, 18 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपनी भाभी और उसकी तीन महीने की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि वेव सिटी थाना क्षेत्र स्थित बम्हेटा गांव में शाहीन परवीन (36) और उसकी तीन महीने की बेटी आफिया परवीन के शव उनके घर में मिले। उनके मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दोनों की गला घोंटकर हत्या की गयी है।

उन्होंने बताया कि हत्या का आरोप शाहीन के देवर जीशान पर लग रहा है और वह फरार है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण साफ हो पायेगा।

तिवारी ने बताया कि मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला जीशान एक फैक्ट्री में काम करता है। मामले की जांच जारी है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में