आगरा में मानव शर्मा आत्महत्या प्रकरण में सास गिरफ्तार

आगरा में मानव शर्मा आत्महत्या प्रकरण में सास गिरफ्तार

आगरा में मानव शर्मा आत्महत्या प्रकरण में सास गिरफ्तार
Modified Date: March 13, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: March 13, 2025 10:44 pm IST

आगरा (उप्र), 13 मार्च (भाषा) आगरा में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) कंपनी के प्रबंधक मानव शर्मा (30) के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसकी सास और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त विनायक भोंसले ने कहा, ”मानव शर्मा आत्महत्या मामले में शर्मा की सास पूनम और रिश्तेदार नीशू को बरहन क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। अदालत ने उनकी 14 दिन की रिमांड भी मंजूर कर ली है।”

टीसीएस कंपनी के मुंबई दफ्तर में कार्यरत प्रबंधक मानव शर्मा ने 24 फरवरी को आगरा में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

 ⁠

आत्महत्या करने से पहले मानव शर्मा ने एक वीडियो भी बनाया था जिसमें उसने कहा था कि वह अपनी पत्नी से पीड़ित होकर खुदकुशी कर रहा है।

इस मामले में 28 फरवरी को मानव शर्मा के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर मानव की पत्नी निकिता, सास पूनम शर्मा, ससुर निपेंद्र कुमार शर्मा और रिश्तेदार नीशू और रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मानव शर्मा की पत्नी निकिता, ससुर निपेंद्र और रिश्तेदार रिया अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में