नाले में इस हालत में मिला 6 माह का मासूम, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

नाले में इस हालत में मिला 6 माह का मासूम, देखकर पुलिस भी रह गई दंग! Mother kills her own 6 month old baby, read

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 05:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

बिजनौर: Mother kills her own 6 month जिला पुलिस ने प्रेम प्रसंग में बाधक मानकर अपने छह महीने के बच्‍चे की हत्‍या कर उसका शव नाले में फेंकने आरोप में बृहस्‍पतिवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है।अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीन रंजन सिंह ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि बुधवार को नगीना थाना क्षेत्र के लुहारी सराय मुहल्‍ले में एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी भाभी अफशां ने अपने छह माह के बच्चे अरहान की हत्‍या करके उसका शव नाले मे फेंक दिया है।                >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: इलाज के दौरान मासूम का हो गया ऐसा हाल, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप 

Mother kills her own 6 month उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने नाले से बच्चे का शव बरामद कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने अफशां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे आज सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अफशां का पति आसिफ सऊदी अरब में रहकर काम करता है। सिंह ने बताया कि अफशां ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका एक युवक से प्रेम सम्‍बन्‍ध था। उन्होंने बताया कि प्रेमी को पाने और उसके सामने खुद को कुंवारी दिखाने के लिए उसने अपने ही बेटे अरहान की हत्या कर शव नाले मे फेंक दिया और अरहान की देखभाल के लिए रखी गयी नौ साल की सुमैया पर हत्या का आरोप लगा दिया।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें