Amroha Latest News: 12वीं के छात्र को दिल दे बैठी 3 बच्चों की मां, शादी के लिए कर ली ये काम, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Amroha Latest News: 12वीं के छात्र को दिल दे बैठी 3 बच्चों की मां, शादी के लिए कर ली ये काम, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Amroha Latest News: 12वीं के छात्र को दिल दे बैठी 3 बच्चों की मां, शादी के लिए कर ली ये काम, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Amroha Latest News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 9, 2025 / 07:41 pm IST
Published Date: April 9, 2025 7:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिवानी ने हिंदू धर्म अपनाकर 12वीं कक्षा के छात्र से शादी की।
  • यह महिला की तीसरी शादी थी, पहली शादी का तलाक हुआ और दूसरी शादी में पति अपंग हो गए थे।
  • शिवा के परिवार ने इस शादी का समर्थन किया और दोनों के सुखी जीवन की कामना की।

अमरोहा: Amroha Latest News उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तीन बच्चों की मां ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद बुधवार को एक मंदिर में 12वीं कक्षा के छात्र के साथ विवाह कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हसनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत के मुताबिक, पूर्व में शबनम नाम से जाने जानी वाली 30 वर्षीय महिला अब शिवानी बन गई है तथा उसके माता पिता जीवित नहीं हैं और पहले उसकी दो बार शादी हो चुकी है तथा यह उसकी तीसरी शादी है।

Read More: Bharatmala Road Project Scam: अब प्रदेश के 11 जिलों में होगी भारतमाला सड़क परियोजना भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच.. सरकार ने बढ़ाया दायरा

Amroha Latest News उन्होंने कहा कि शिवानी ने पहली शादी मेरठ में एक व्यक्ति से की थी, लेकिन उसका तलाक हो गया और इसके बाद उसने सैदनवली निवासी तौफीक से शादी की जो 2011 में एक सड़क दुर्घटना में अपंग हो गया। पंत ने कहा कि हाल के महीनों में यहां के रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र शिवा के साथ उसका संबंध बना और उसने 18 साल के लड़के से शादी कर ली।

 ⁠

Read More: School Timing Change Latest News: बदला गया स्कूलों का समय! अब 12 बजे तक लगेंगी कक्षाएं, इस वजह से शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

पुलिस के मुताबिक, पिछले शुक्रवार को शबनम ने तौफीक से तलाक ले लिया और हिंदू धर्म अपना लिया जिसके बाद उसने अपना नाम शिवानी रख लिया और एक मंदिर में शिवा से विवाह कर लिया। शिवा के पिता दाताराम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अपने बेटे के निर्णय का समर्थन किया और परिवार खुश है। उन्होंने कहा,“हम यही उम्मीद करते हैं कि दोनों शांति से जीवन बिताएं।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।