UP News: 14 साल के नाबालिग के प्यार में पागल हुई तीन बच्चों की मां, कर डाली ये कांड, अब पीड़ित पिता ने थाने में लगाई गुहार
UP Love Story: 14 साल के नाबालिग के प्यार में पागल हुई तीन बच्चों की मां, कर डाली ये कांड, अब पीड़ित पिता ने थाने में लगाई गुहार
UP Love Story | Photo Credit: File
- हाथरस में तीन बच्चों की मां 14 वर्षीय किशोर को लेकर हुई फरार
- किशोर के पिता ने रिश्तेदार महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई
- पुलिस को दी गई तहरीर में अपहरण और बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
हाथरस: UP News कहते हैं ना, प्यार वो एहसास है जो न उम्र देखता है, न जात-पात। ये किसी भी उम्र के लोगों से हो जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस से सामने आया है। जहांए एक तीन बच्चों की मां ने अपने नाबालिग प्रेमी को लेकर फरार हो गई। अब नाबालिग युवक का पिता अपने बेटे की तलाश कर रहा है।
UP Love Story मिली जानकारी के अनुसार, मामला थाना चदपा क्षेत्र के अल्हेपुर चुरसैन गांव की है। दरअसल, यहां निवासी राजेंद्र सिंह के सबसे छोटे को तीन बच्चों की मां बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई। पीड़ित पिता ने बताया कि रिश्तेदार होने के नाते अक्सर पूनम उसके घर आना जाना करती थी, इसी दौरान उसकी जान पहचान 14 साल के लक्ष्मण से हुई। धीरे धीरे दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गई और पूनम किशोर को लेकर भाग गई।
घर लौटने पर पिता को हुई जानकारी
किशोर के पिता राजेंद्र ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि पूनम उनके छोटे बेटे लक्ष्मण को अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गई है। इस बात की जानकारी मुझको बाजार से लौटकर आने पर बड़े बेटे सुनील की बहू ने दी। इसके बाद काफी खोजबीन और तलाश करने के बाद भी बेटा नहीं मिला। पीड़ित ने पुलिस ले बेटे की तलाश करने का आग्रह किया।

Facebook



