अमेठी में एम्बुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

अमेठी में एम्बुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

अमेठी में एम्बुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
Modified Date: December 2, 2024 / 05:50 pm IST
Published Date: December 2, 2024 5:50 pm IST

अमेठी, दो दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में सरकारी एम्बुलेंस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के केसरिया गांव का निवासी चमन लाल (27) मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी उसे निगोहा के पास एक सरकारी एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए फुरसतगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फुरसतगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 ⁠

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में