अमेठी में वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत

अमेठी में वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 01:16 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 01:16 PM IST

अमेठी (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, राजकुमार तिवारी (35) राजेश मसाला फैक्टरी से सोमवार रात ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे।

उसने बताया कि रास्ते में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पटखौली गांव के पास उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तिवारी को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं सलीम खारी

खारी