Chandrashekhar Azad Latest News: ‘मुझसे बदतमीजी करोगे’… मेरठ जाने से रोका तो भड़के सांसद चंद्रशेखर आजाद, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी, देखें ये वीडियो

MP Chandrashekhar Azad Angry On UP Police

Chandrashekhar Azad Latest News: ‘मुझसे बदतमीजी करोगे’… मेरठ जाने से रोका तो भड़के सांसद चंद्रशेखर आजाद, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी, देखें ये वीडियो
Modified Date: January 11, 2026 / 12:13 am IST
Published Date: January 10, 2026 5:59 pm IST

लखनऊ। Chandrashekhar Azad Latest News दिल्ली-यूपी सीमा पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर में अचानक सियासी तनाव का केंद्र बन गया। आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को पुलिस ने उत्तर प्रदेश में प्रवेश से रोक दिया, जिसके बाद हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गए

चंद्रशेखर आज़ाद मेरठ के सरधना क्षेत्र में एक दलित परिवार से मिलने जा रहे थे, जहां हाल ही में महिला की नृशंस हत्या और उसकी बेटी के अपहरण का मामला सामने आया है। जैसे ही उनका काफिला गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया। पुलिस अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए आगे बढ़ने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। काफिले के रुकते ही चंद्रशेखर आज़ाद के समर्थक भी मौके पर जुटने लगे। देखते ही देखते माहौल गरम हो गया

 ⁠

इसी दौरान चंद्रशेखर आज़ाद स्वयं गाड़ी से उतरकर आगे बढ़े और बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की। इस दौरान उनकी पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंद्रशेखर आज़ाद यह कहते सुने गए कि वह एक निर्वाचित सांसद हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। कुछ समय तक पुलिस और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की और बहस का माहौल बना रहा। एहतियात के तौर पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि अधिकारियों की सूझबूझ से हालात को काबू में कर लिया गया और किसी बड़े टकराव की नौबत नहीं आई।

कहां जा रहे थे नगीना सांसद

Chandrashekhar Azad Latest News दरअसल, जिस घटना के बाद यह सियासी हलचल शुरू हुई, वह मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव की है। गुरुवार सुबह एक महिला अपनी बेटी के साथ खेत की ओर जा रही थी। आरोप है कि गांव के ही रहने वाले पारस ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया। जब मां ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि युवती को आरोपी अपने साथ ले गए। घटना के बाद गांव में आक्रोश का माहौल है। विपक्षी दलों ने प्रदेश सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। इसी बीच चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने की घटना ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है।

 

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।