इटावा लायन सफारी देखने पहुंचे मुलायम सिंह यादव

इटावा लायन सफारी देखने पहुंचे मुलायम सिंह यादव

इटावा लायन सफारी देखने पहुंचे मुलायम सिंह यादव
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: April 12, 2022 10:52 pm IST

इटावा (उप्र) 12 अप्रैल (भाषा) समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को इटावा लायन सफारी का दौरा किया, जिसे उनका ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ माना जाता है।

इस सफारी का निर्माण अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ था जिसका उद्घाटन जून 2018 में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया।

यादव के पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सफारी के गेट पर पहुंचकर उनका स्वागत किया।

 ⁠

सफारी के उप निदेशक ए के सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने न केवल सफारी का निरीक्षण किया बल्कि वहां के रखरखाव और व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली।

जानकारों के अनुसार, इटावा सफारी पार्क आठ किलोमीटर की परिधि के साथ एशिया की सबसे बड़ी सफारी में से एक है।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक


लेखक के बारे में