बागपत (उप्र) 25 जुलाई । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी गई । परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी । घटना की सूचना पर बागपत के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी समेत श्वान दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंची । पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: Kuno National Park : 10 अफ्रीकी चीतों से गुलजार होगा कूनो नेशनल पार…
पुलिस के अनुसार बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची का शव खाली पड़े घर में मिला, जहा पर निर्माण कार्य चल रहा था । उन्होंने बताया कि परिजनों ने घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने बताया कि उनलोगों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है।
Read More: पिता ने अपने ही 2 साल के बेटे को डुबा कर मारा, देखें मामला
बागपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि परिजनों द्वारा बालिका के साथ शारीरिक शोषण की आशंका जताई गई है। सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से जांच के लिए नमूने लिए गए है। बालिका के माथे पर चोट के निशान थे और उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था। अधिकारी ने बताया कि सूचना देने वाले युवक को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।