मुजफ्फरनगर में झूठी आन के लिए हत्या के मामले में छह को आजीवन कारावास की सजा

मुजफ्फरनगर में झूठी आन के लिए हत्या के मामले में छह को आजीवन कारावास की सजा

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - August 28, 2024 / 10:08 PM IST

मुजफ्फर नगर, 28 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने झूठी आन की खातिर एक युवती की हत्या के मामले में आरोपी छह लोगों को बुधवार को दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

शासकीय अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गांव में फरहाना नामक युवती ने दूसरी बिरादरी के शाहिद नाम के युवक से 28 जून 2023 को अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी।

उनके मुताबिक, इससे नाराज फरहाना के परिजन ने करीब दो महीने बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

शर्मा ने बताया कि फास्ट ट्रैक अदालत के न्यायाधीश कमलापति ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फरमान, नोमान, सलमान, शादाब, सनव्वर और एक अन्य आरोपी को हत्या का दोषी करार देते हुए उन्हें उम्र कैद की सज़ा सुनाई और उनपर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

उन्होंने बताया कि मामले की चारों महिला आरोपियों को सुबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान