उप्र : मुजफ्फरनगर में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उप्र : मुजफ्फरनगर में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उप्र : मुजफ्फरनगर में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: May 10, 2025 / 04:16 pm IST
Published Date: May 10, 2025 4:16 pm IST

मुजफ्फरनगर, 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मोरना गांव में अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एक युवक के खिलाफ अपने व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक पाकिस्तान समर्थक स्टेटस पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नहीं बताया है।

 ⁠

कल शाम, अनवर जमील नामक एक अन्य व्यक्ति को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में आपत्तिजनक नारा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर फर्जी खबर और आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में