मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़ में अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़

मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़ में अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 10:09 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 10:09 PM IST

मुजफ्फरनगर/प्रतापगढ़, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और प्रतापगढ़ जिले में अलग अलग अभियानों में मंगलवार को अवैध हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ किया गया और भारी मात्रा में हथियार आदि बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इन मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए शाहपुर थाना क्षेत्र में पांच पिस्तौल, 10 तमंचा और एक मस्कट (बंदूक) और 32 कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों- तस्सउर, अरमान और इकरार को गिरफ्तार किया जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में अवैध हथियारों की आपूर्ति में सक्रिय थे। वहीं इस गिरोह के तीन अन्य सदस्य फरार हैं जिन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वहीं, प्रतापगढ़ में एक अलग घटना में पुलिस ने कोहंदौर थाना क्षेत्र में धरौली माधोपुर स्थित निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास जांच के दौरान अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) शैलेंद्र लाल ने बताया कि आरोपी की पहचान रवींद्र कुमार मिश्रा उर्फ हैपी के रूप में की गई है। उन्होंने बतासया कि मिश्रा से मैगजीन समेत एक .32 बोर की पिस्तौल, एक .32 बोर की रिवाल्वर, एक तमंचा और कई कारतूस बरामद किए हैं।

भाषा सं राजेंद्र धीरज

धीरज