उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो किशोरों ने बहन और भांजे पर किया हमला, बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो किशोरों ने बहन और भांजे पर किया हमला, बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो किशोरों ने बहन और भांजे पर किया हमला, बच्चे की मौत
Modified Date: September 17, 2025 / 10:31 pm IST
Published Date: September 17, 2025 10:31 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 17 सितंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में एक साल के भांजे की हत्या और बहन को गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो नाबालिग भाइयों को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुरी इलाके में 16 और 17 साल के भाइयों ने अपनी 30 वर्षीय बहन गुड्डी और उसके एक साल के बेटे अभिषेक पर पिछली 15 सितंबर को जानलेवा हमला किया था। इस घटना में अभिषेक की मौत हो गई थी तथा गुड्डी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने संवाददाताओं को बताया कि पकड़े गए दोनों नाबालिगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास से संबंधित भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

प्रजापत ने बताया, ‘दोनों भाइयों ने अपराध कुबूल कर लिया है। उन्होंने बताया है कि उनकी बहन ने परिवार की मर्जी के बगैर अपने प्रेमी विजय से शादी कर ली थी, जिसे वे परिवार की इज्जत पर कलंक मानते थे। इसी वजह से दोनों ने वारदात को अंजाम दिया।’

उन्होंने बताया कि गुड्डी का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

भाषा सं सलीम जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में