उप्र : मुजफ्फरनगर में वैन पर ट्रक पलटने से दो महिलाओं की मौत, 12 अन्य घायल

उप्र : मुजफ्फरनगर में वैन पर ट्रक पलटने से दो महिलाओं की मौत, 12 अन्य घायल

उप्र : मुजफ्फरनगर में वैन पर ट्रक पलटने से दो महिलाओं की मौत, 12 अन्य घायल
Modified Date: April 8, 2025 / 12:11 am IST
Published Date: April 8, 2025 12:11 am IST

मुजफ्फरनगर, सात अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे में चीनी के डिब्बों से भरा एक ट्रक के वैन पर पलट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने सोमवार की शाम यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार चीनी के डिब्बों से भरा ट्रक टाटा मैक्सी वैन पर पलट जाने से दो महिलाओं कमला (70) और कविता (35) की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

पुलिस के क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामाशीष यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में