Muzaffarnagar Crime News: मुस्लिम युवक का कमेंट, “बकरा-ईद साल में एक बार आता है, जिन्हे मांस-खून से दिक्कत वो घर से न निकले”.. पुलिस ने किया अरेस्ट

मुजफ्फरनगर में आबाद नाम के एक मुस्लिम युवक ने सीओ अनुज चौधरी के बयान पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "बकरा ईद साल में एक बार ही आती है। जिसे लगता है मांस और खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है, वो घर से बाहर न निकले।"

Muzaffarnagar Crime News: मुस्लिम युवक का कमेंट, “बकरा-ईद साल में एक बार आता है, जिन्हे मांस-खून से दिक्कत वो घर से न निकले”.. पुलिस ने किया अरेस्ट

CO Anuj Chaudhary's controversial statement on Holi-Juma || Image- Sachin Gupta Twitter (now X)

Modified Date: April 16, 2025 / 02:03 pm IST
Published Date: March 12, 2025 7:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीओ अनुज चौधरी के बयान पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जारी किया माफीनामा वीडियो
  • होली-ईद पर विवादित बयान का मामला गरमाया, विपक्ष ने यूपी पुलिस अधिकारी पर साधा निशाना
  • मुजफ्फरनगर: सोशल मीडिया पर कमेंट करने पर युवक हिरासत में, पुलिस ने की कार्रवाई

मुजफ्फरनगर: कुछ दिन पहले संभल के सीओ और यूपी पुलिस के चर्चित अधिकारी डीएसपी अनुज चौधरी ने शांति समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुस्लिम समाज को नसीहत दी थी कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा (शुक्रवार की नमाज़) साल में 52 बार। अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है, तो वह उस दिन घर से न निकले। इस बयान पर विपक्षी दलों, जैसे कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी।

Read More: Jume ki Namaz on Holi: होली के चलते बदला गया जुमे की नमाज का समय, अब सभी शहरों में इस वक्त पढ़ी जाएगी नमाज, वक्फ बोर्ड का निर्देश

CO Anuj Chaudhary’s controversial statement on Holi-Juma

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा था कि चूंकि पुलिस अधिकारी पेशेवर पहलवान भी हैं, इसलिए अगर वह कुछ कह देते हैं तो लोगों को बुरा लग सकता है।

 ⁠

Read Also: Vishnu ka Sushasan: साय सरकार ने रखा अन्नदाताओं का ध्यान, कृषक जीवन ज्योति योजना से दूर हुई सिंचाई की चिंता, खिले किसानों के चेहरे 

इसी बीच, मुजफ्फरनगर में आबाज नाम के एक मुस्लिम युवक ने सीओ अनुज चौधरी के बयान पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “बकरा ईद साल में एक बार ही आती है। जिसे लगता है मांस और खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है, वो घर से बाहर न निकले।” इस टिप्पणी के बाद पुलिस ने आबाद को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया। पुलिस ने आरोपी आबाद का माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown