Muzaffarnagar Crime News: मुस्लिम युवक का कमेंट, “बकरा-ईद साल में एक बार आता है, जिन्हे मांस-खून से दिक्कत वो घर से न निकले”.. पुलिस ने किया अरेस्ट
मुजफ्फरनगर में आबाद नाम के एक मुस्लिम युवक ने सीओ अनुज चौधरी के बयान पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "बकरा ईद साल में एक बार ही आती है। जिसे लगता है मांस और खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है, वो घर से बाहर न निकले।"
CO Anuj Chaudhary's controversial statement on Holi-Juma || Image- Sachin Gupta Twitter (now X)
- सीओ अनुज चौधरी के बयान पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने जारी किया माफीनामा वीडियो
- होली-ईद पर विवादित बयान का मामला गरमाया, विपक्ष ने यूपी पुलिस अधिकारी पर साधा निशाना
- मुजफ्फरनगर: सोशल मीडिया पर कमेंट करने पर युवक हिरासत में, पुलिस ने की कार्रवाई
मुजफ्फरनगर: कुछ दिन पहले संभल के सीओ और यूपी पुलिस के चर्चित अधिकारी डीएसपी अनुज चौधरी ने शांति समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुस्लिम समाज को नसीहत दी थी कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा (शुक्रवार की नमाज़) साल में 52 बार। अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है, तो वह उस दिन घर से न निकले। इस बयान पर विपक्षी दलों, जैसे कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने तीखी आलोचना की थी।
CO Anuj Chaudhary’s controversial statement on Holi-Juma
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा था कि चूंकि पुलिस अधिकारी पेशेवर पहलवान भी हैं, इसलिए अगर वह कुछ कह देते हैं तो लोगों को बुरा लग सकता है।
इसी बीच, मुजफ्फरनगर में आबाज नाम के एक मुस्लिम युवक ने सीओ अनुज चौधरी के बयान पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “बकरा ईद साल में एक बार ही आती है। जिसे लगता है मांस और खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है, वो घर से बाहर न निकले।” इस टिप्पणी के बाद पुलिस ने आबाद को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया। पुलिस ने आरोपी आबाद का माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया है।
UP : मुजफ्फरनगर के आबाद ने CO अनुज चौधरी पर कमेंट करते हुए लिखा– “बकरा ईद साल में 1 बार ही आती है। जिसे लगता है मांस और खून देखने से धर्म भ्रष्ट होता है, वो घरों से बाहर न निकले”
इस टिप्पणी पर पुलिस ने आबाद को लॉकअप में डाला, माफी मंगवाते हुए Video जारी की है।@AnujTyagi8171 pic.twitter.com/zFYsFVQOxW
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 12, 2025

Facebook



