Latest Crime News: तांत्रिक के चक्कर में पड़ी चाची.. एक महीने के भीतर अपने 2 मासूम भतीजों की दे दी बलि, कहा था ‘उतर जायेगा भूत’..

तांत्रिक रामगोपाल के कहने पर ही अंकिता ने पहले 24 अप्रैल को अपने 5 वर्षीय भतीजे की चुन्नी से गला घोट कर उसकी बलि दे दी थी लेकिन कोई फायदा न होने पर उसने दोबारा तांत्रिक के कहने पर 17 मई को अपने दूसरे भतीजे केशव की भी बलि देकर हत्या कर दी।

Latest Crime News: तांत्रिक के चक्कर में पड़ी चाची.. एक महीने के भीतर अपने 2 मासूम भतीजों की दे दी बलि, कहा था ‘उतर जायेगा भूत’..

Sacrifice of two children due to superstition of Tantrik Public awareness against superstition

Modified Date: May 22, 2024 / 10:13 am IST
Published Date: May 22, 2024 10:13 am IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ऊपर से प्रेत आत्मा को उतारने के चक्कर मे तांत्रिक के कहने पर एक महीने के अंदर अपने दो भतीजो की बलि देकर हत्या कर दी। (Sacrifice of two children due to superstition of Tantrik) इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को हत्यारण चाची और उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और तांत्रिक को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

दरसअल यह मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के कैलावड़ा गांव की है। यहां 17 मई को घर के अंदर से एक 7 वर्षीय बच्चे के शव बरामद हुआ था। घटना की सूचना मिलने के तुंरत बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Covid New Variant: सावधान.. महज 2 हफ्ते में यहां मिले कोरोना के 39 हजार मरीज.. सतर्क हुई सरकार, जारी किये निर्देश

 ⁠

Public awareness against superstition

अंधविश्वास का है मामला

पुलिस ने घर की जांच पड़ताल की तो घटना स्थल से तांत्रिक क्रिया का कुछ सामान और एक चिट्ठी भी बरामद की थी जिस पर लिखा था की अब शांति मिली, आत्मा को शांति मिले। पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो घटना का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने आज इस मामले में हत्यारण चाची अंकिता और उसकी मां रीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, तांत्रिक रामगोपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगातार जुटी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक इस घटना से पहले 24 अप्रैल को एक और बच्चे का शव घर के अंदर से ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। (Sacrifice of two children due to superstition of Tantrik) उस समय परिजनों ने बीमारी के चलते मासूम की मौत होने की बात सोच कर मृतक बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया था।

भूत प्रेत के अंधविश्वास में चाची बनी कातिल

इस मामले में अधिकारियों की माने तो हत्यारण चाची अंकिता ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसके ऊपर किसी प्रेत आत्मा का साया था। जिसके चलते अक्सर उसकी तबीयत खराब रहा करती थी। तबीयत ठीक करने के लिए वह अपनी मां रीना के साथ तांत्रिक रामगोपाल के पास गई तो उस तांत्रिक ने बताया कि, उसपे एक प्रेत का साया है अगर वह किसी लड़के की बली देगी तो उसकी तबीयत पूरी तरह ठीक हो जाएगी। तांत्रिक रामगोपाल के कहने पर ही अंकिता ने पहले 24 अप्रैल को अपने 5 वर्षीय भतीजे की चुन्नी से गला घोट कर उसकी बलि दे दी थी लेकिन कोई फायदा न होने पर उसने दोबारा तांत्रिक के कहने पर 17 मई को अपने दूसरे भतीजे केशव की भी बलि देकर हत्या कर दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown