राजग ‘मौका परस्ती’ का नहीं, सभी पार्टियों के दिल से जुड़ाव का गठबंधन है : रीजीजू

राजग ‘मौका परस्ती’ का नहीं, सभी पार्टियों के दिल से जुड़ाव का गठबंधन है : रीजीजू

राजग ‘मौका परस्ती’ का नहीं, सभी पार्टियों के दिल से जुड़ाव का गठबंधन है : रीजीजू
Modified Date: January 13, 2026 / 07:59 pm IST
Published Date: January 13, 2026 7:59 pm IST

लखनऊ, 13 जनवरी (भाषा) केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अपने सहयोगियों के साथ ‘मौका परस्ती’ या सिर्फ चुनावी नजरिये से ही गठबंधन नहीं है बल्कि इसमें सभी सामूहिक रूप से काम करते हैं।

भाजपा नेता रीजीजू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल निषाद पार्टी के 13वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में शिरकत करने लखनऊ पहुंचे।

इस अवसर पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मौका परस्ती या सिर्फ चुनावी दृष्टि से एक साथ नहीं हैं। इसीलिए मैं (निषाद पार्टी के कार्यक्रम के लिए) लखनऊ आया हूं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी निषाद पार्टी के 13वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।

रीजीजू ने कहा, ‘‘हम एक ही गठबंधन हैं। मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) जी की सोच के साथ, पूरी ताकत के साथ हम एकजुट होकर काम कर रहे हैं। राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सभी दल सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से नहीं, बल्कि दिल से मिलकर सामूहिक रूप से काम करती हैं।’’

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की निषाद पार्टी ने मंगलवार को अपना 13वां संकल्प दिवस मनाया। इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा भी निकाली।

पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर जीत और अपनी विचारधारा फैलाने का संकल्प लिया है। हमने सभी समुदायों को एकजुट करने का संकल्प भी लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही हमने आजादी के लिए लड़ने वाले हमारे पूर्वजों के बलिदान का सम्मान करने, उनका कर्ज चुकाने और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया है।’’

भाषा सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में