सहारनपुर में नवजात बच्ची का शव मिला, पुलिस ने जांच शुरू की

सहारनपुर में नवजात बच्ची का शव मिला, पुलिस ने जांच शुरू की

सहारनपुर में नवजात बच्ची का शव मिला, पुलिस ने जांच शुरू की
Modified Date: November 22, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: November 22, 2025 1:37 pm IST

सहारनपुर (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेाश के सहारनपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भागूवाला में एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बेहट के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) एस एन वैभव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुलिस को शुक्रवार देर शाम मिर्जापुर थाना क्षेत्र के भागूवाला गांव में एक नवजात बच्ची के शव पड़े होने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि स्थानीय गौ-रक्षा समूह के सदस्यों ने बच्ची को खून से लथपथ पाया और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि बच्ची का जन्म हाल ही में हुआ था और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस ने नवजात को छोड़ने वालों की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। सीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल रंजन

रंजन


लेखक के बारे में