इटावा में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

इटावा में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

इटावा में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
Modified Date: February 4, 2023 / 08:24 am IST
Published Date: February 4, 2023 8:24 am IST

इटावा, चार फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बलरई थाना क्षेत्र में बेरोजगार पति से क्षुब्‍ध एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रजनीश यादव ने बताया कि हरेंद्र सिंह नामक युवक की पत्नी कोमल (21) ने शुक्रवार दोपहर दो बजे नगला रामसुंदर गांव स्थित अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

यादव के मुताबिक, पुलिस ने नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि कोमल की पिछले साल दिसंबर में हरेंद्र के साथ शादी हुई थी।

 ⁠

यादव के अनुसार, हरेंद्र बेरोजगार था और माना जा रहा है कि इसी से क्षुब्‍ध होकर कोमल ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

भाषा

सं आनन्द

पारुल

पारुल


लेखक के बारे में