मिर्जापुर, 29 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मंगलवार तड़के एक ट्रक की टक्कर लगने से एक अन्य वाहन पर सवार नौ कांवड़िये घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आज तड़के करीब चार बजे कोतवाली देहात क्षेत्र के भिस्कुरी-अटारी मार्ग पर एक ट्रक ने कांवड़ियों को लेकर आगे चल रहे एक वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में नौ कांवड़िये चोटिल हो गये।
पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत