हरदोई (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के घने कोहरे के बीच रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक और परिचालक समेत नौ यात्री घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। यह जानकारी पुलिस ने दी।
हरपालपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली से आ रही रोडवेज बस कोहरे के कारण कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर लमकन गांव के पास एक ट्रक से टकरा गई, जिससे नौ लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को हरपालपुर सीएससी में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, हादसे के कारण कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया।
सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
भाषा सं आनन्द शोभना खारी
खारी