पुलिस से मुठभेड़ के बाद कुख्यात पशु तस्कर गिरफ्तार

पुलिस से मुठभेड़ के बाद कुख्यात पशु तस्कर गिरफ्तार

पुलिस से मुठभेड़ के बाद कुख्यात पशु तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: May 25, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: May 25, 2025 6:41 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 25 मई (भाषा) गोरखपुर जिले के शाहपुर इलाके में पुलिस ने एक कुख्यात पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार रात जिले के शाहपुर इलाके में एक कुख्यात अपराधी के मौजूद होने की सूचना मिली थी।

उनके मुताबिक, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोकने की कोशिश की, मगर उसने रुकने के बजाय पुलिस दल पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी।

 ⁠

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और उसे गिरफ्तार करके अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि पहचान गोरखपुर के गुलरिहा थाने के टोला दहला निवासी अनूप यादव के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि यादव पर गोरखपुर जिले के विभिन्न थानों में पशु तस्करी, जबरन वसूली, हत्या का प्रयास, पशु क्रूरता समेत कुल 29 मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में