Mankameshwar Mandir Dress Code/Image Credit: agratourism
Mankameshwar Mandir Dress Code: उत्तर प्रदेश। हिंदू धर्म में हर महीने-दिन, तिथि और तीज-त्योहार का खास महत्व होता है। सावन महीने को सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने भोलेनाथ की आराधना की जाती है। इस वर्ष सावन का शुभारंभ 11 जुलाई से हो रहा है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। देश के प्रसिद्धि मंदिरों में अभी से सावन सोमवार के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि, उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध श्री मनकामेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।
श्री मनकामेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड लागू
जी हां, श्री मनकामेश्वर मंदिर में अब प्रवेश के लिए पुरुषों को धोती और महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य होगा। मंदिर के पुजारी श्रीधरानंद जी महाराज ने कहा कि, हाल के समय में देखा गया है कि कई भक्तों के पूजा-पाठ के तौर-तरीकों में बदलाव आ रहा है। इसीलिए सावन के दौरान रुद्राभिषेक करने वाले पुरुषों को धोती और महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य किया गया है। यह ड्रेस कोड सावन में सख्ती से लागू किया जाएगा और आगे भी जारी रहेगा। बता दें कि, ड्रेस कोड लागू होने से पहले ही मंदिर परिसर में अनुचित वस्त्र पहनने पर रोक है।
कब से शुरू होगा सावन
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और यह पावन महीना 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। सावन में इस बार 4 सोमवार पड़ेंगे, जिसमें पहला सोमवार 14 जुलाई को, दूसरा सोमवार 21 जुलाई , तीसरा सोमवार 28 जुलाई और चौथा सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है।
▶️उत्तर प्रदेश: सावन से पहले श्री मनकामेश्वर मंदिर में सख्त ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।
▶️मंदिर के पुजारी श्रीधरानंद जी महाराज ने कहा, “… हाल के दिनों में देखा गया है कि कई भक्तों की पूजा-अर्चना की रीति-रिवाज लगातार बदल रहे हैं… भक्तों के लिए एक प्रतिबंध लगाया गया है कि सावन… pic.twitter.com/Bo9zy4jvWe
— IBC24 News (@IBC24News) June 17, 2025