सरकारी नौकरियों में दोगुना होगी महिलाओं की संख्या, कानून बनाना पड़े तो वह भी करेंगे, केंद्रीय मंत्री का वादा

केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने वादा किया कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी की जाएगी

सरकारी नौकरियों में दोगुना होगी महिलाओं की संख्या, कानून बनाना पड़े तो वह भी करेंगे, केंद्रीय मंत्री का वादा

anurag thakur 1

Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: February 9, 2022 8:19 pm IST

लखनऊ, नौ फरवरी (भाषा) केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने वादा किया कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी की जाएगी और इसके लिए अगर कानून बनाना पड़ा तो सरकार वह भी करेगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में ठाकुर पार्टी के ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में महिलाओं के कल्याण से जुड़े वादों और संकल्पों पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

read more: कर्मचारियों ने की 5 Working Day की मांग | कर्मचारियों ने CM Shivraj Singh को लिखा पत्र

भाजपा द्वारा जारी बयान के अनुसार, ठाकुर ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने महिलाओं के आरक्षण का विरोध किया, उनकी सुरक्षा से समझौता किया और उनके खिलाफ अत्याचार करने वालों को अपने साथ लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने ऐसे लोगों को टिकट दिया और उनका मनोबल बढ़ाया, जबकि योगी आदित्यनाथ नीत सरकार ने सुरक्षा, सम्बल और शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया।

 ⁠

read more:  9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें टाइम-टेबल

ठाकुर ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में योगी सरकार ने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलंबन पर काम किया है। हमने फिर संकल्प लिया है कि महिलाओं को सुरक्षा सम्मान के अधिकार जारी रहे। महिलाओं को समृद्ध और सम्पन्न बनाने की हमारी यह विकास यात्रा जारी रहेगी। महिलाओं और बेटियों के उत्थान के संकल्प जो पहले लिए थे उसमें और बढ़ोत्तरी करके आगे बढ़ते जाएंगे।’’

ठाकुर ने कहा, ‘‘हमारी सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत वित्तीय सहायता 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करेगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।’’

read more: Chhattisgarhi News : दिनभर की खास खबरें छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 09 February 2022

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी डबल इंजन की सरकार ने देश और प्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है। हमने इसे आगे बढ़ाते हुए सभी लाभार्थियों को होली तथा दीपावली पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला लिया है।’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com