सुहागरात के दिन ही पति ने शराब पीकर की ये हैवानियत, दुल्हन ने थाने में लगाई गुहार, मामला दर्ज
यूपी के बरेली में शादी के बाद ससुराल वालों ने पहले तो पीड़िता का तानों के साथ स्वागत किया फिर पति ने पत्नी के साथ सुहागरात पर शराब पीने के बाद ऐसी हैवानियत की जो कि काफी हैरान करने वाली थी। पीड़िता ने आरोल लगाया कि पति ने शराब पीकर और दवा खाकर आप्रकृतिक संबंध बनाया।
cruelty by drinking alcohol
bride appealed to the police station : बरेली। यूपी के बरेली में शादी के बाद ससुराल वालों ने पहले तो पीड़िता का तानों के साथ स्वागत किया फिर पति ने पत्नी के साथ सुहागरात पर शराब पीने के बाद ऐसी हैवानियत की जो कि काफी हैरान करने वाली थी। पीड़िता ने आरोल लगाया कि पति ने शराब पीकर और दवा खाकर आप्रकृतिक संबंध बनाया। पीड़िता ने बताया कि यह हरकत शादी से तीन दिन पहले आरोपियों द्वारा की गई आठ लाख की मांग पूरी न होने के कारण की गई ।
read more: पति को नींद में सेक्स करने की है दुर्लभ बीमारी, रात में जागकर पति को जबरन अलग करती है पत्नी
मामले में मंगलवार रात इज्जतनगर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह संभल के गढ़ी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से हुआ था। शादी से मात्र 3 दिन पहले ही आरोपी पति दीपक व उसके परिवार ने आठ लाख रुपये की मांग कर दी। इसके साथ ही रकम न देने पर रिश्ता तोड़ने की बात कही, इसके बाद पीड़िता के पिता ने किसी तरह साढ़े तीन लाख रुपये देकर मामला शांत किया। आरोपी पति की पसंद की चीजे दहेज में दी, इसके बाद भी आरोपी फेरे कराने में आनाकानी कर रहे थे।
read more: 57 साल के बॉयफ्रेंड 23 की गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी, बोली-‘इतनी खूबसूरत हूं..बॉयफ्रेंड रोज गिफ्ट देता है’
जैसे- तैसे कर उनके पिता ने एक महीने में बाकी रकम देने की बात कही,तो शादी की रस्म हुई। आरोप है कि शादी विदाई के बाद गृह प्रवेश ससुरालियों ने तानों के साथ किया, आरोपी पति ने सुहागरात पर ही शराब पीकर पीड़िता के साथ आप्रकृतिक संबंध बनाएं। कुछ समय बाद आरोपी मुरादाबाद स्थित अपने नये मकान में रहने लगे और 12 दिसंबर को उसके साथ मारपीट कर दहेज के खातिर घर से निकाल दिया। इस मामले में इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आप्रकृतिक संबंध समेत ससुर, सास, ननद पर रिपोर्ट दर्ज किया है।

Facebook



