महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवमय हुई कान्हा की नगरी

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवमय हुई कान्हा की नगरी

  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 08:00 PM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 08:00 PM IST

मथुरा (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) महाशिवरात्रि पर्व पर कान्हा की नगरी मथुरा-वृन्दावन पूरी तरह से शिवमय हो गई।

शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिवभक्त कांवड़िए जल चढ़ाने के लिए सुबह से ही शिवालयों पर पहुंचने लगे थे। राजस्थान के भरतपुर और आसपास के जिलों के भी कांवड़िए बड़ी तादाद में मथुरा होकर ही गंगाजल लेकर गए।

पुलिस उप महानिरीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई।

उन्होंने बताया कि जिले के अलावा निकटवर्ती राजस्थान के भरतपुर एवं डीग के भी कांवड़िए बुलंदशहर के नरौरा एवं कासगंज के सोरौं स्थित गंगा घाटों से गंगाजल लेकर यहां से गुजरे, जिनके लिए विशेष इंतजाम किए थे। जिन मार्गों पर यातायात संबंधी दिक्कतें पेश आ रही थीं, उन पर यातायात को दूसरी तरफ मोड़ा गया।

मथुरा के चार प्रसिद्ध शिवालयों भूतेश्वर महादेव, रंगेश्वर महादेव, गल्तेश्वर महादेव एवं गोकर्णेश्वर महादेव; वृन्दावन के गोपेश्वर महादेव एवं महावन के चिंताहरण महादेव के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

भाषा सं जफर आशीष

आशीष